बसुकेदार (basukedar)
बसुकेदार (Basukedar Temple ) बसुकेदार ,उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जनपद में स्तिथ अत्यंत मनोहारी शिव मंदिर है , जो कि १००० वर्ष प्राचीन और सदियों से आस्था का प्रतीक माना जाता रहा है, माना जाता है कि भगवान शिव केदारनाथ जाते समय यहीं से होकर गये थे,पांडव भी भगवान शिव को ढून्डते हुए यहाँ आ पहुचे ,शिव के पांडवों पर नाराज होने के कारण यहाँ पर भगवान् शिव का बैल रूप उन्हें दिखाई दिया ,माना जाता है कि यह मंदिर पांडवों द्वारा बनाया गया था जहां पर उन्होंने एक दिन विश्राम किया था । सदियों से केदारनाथ यात्रा इसी मंदिर से होते हुए गुजरती थी ,किन्तु वाहनों के आ जाने के कारण और सरकार द्वारा कोई सुध न लिए जाने के कारण यहाँ पर पर्यटन का अभाव है , किन्तु यह मंदिर अभी भी हजारों लोगों कि श्रधा का प्रतीक है ,इस स्थान से चौखम्बा का सुन्दर और मनोहारी दृश्य दिखाई देता है केदारनाथ आपदा के समय इसी राजमार्ग ने हजारों लोगों को बहार निकालने में मदद की थी । basukedar temple-By shubham Chamola shubham chamola photography Basukedar temple by-shubham ch...
Vry nice place
ReplyDelete