जहां एक ओर पूरे देश गर्मी की मार झेल रहा है वहीं कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां अभी भी ठंडी ठंडी हवाएं और झीमी झीमी बारिश मन को लुभा रही है ,ये स्थान है अगस्त्यमुनि जो कि उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्तिथ है ,हालांकि आज यहां पलायन के चलते इसके आस पास के गाउँ में केवल एक दो परिवार ही रहते हैं पर इस भीषण गर्मी की तपन में ये स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं।












Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बसुकेदार (basukedar)

कौशलपुर (क्वल) kaushalpur (basukedar)

कुमाऊं का घुघुतिया त्योहार,