कौशलपुर (क्वल) kaushalpur (basukedar)
कौशलपुर क्रौंच पर्वत(कार्तिक स्वामी) के सामने बसा एक सुंदर गाँव जिसे पहले क्वल के नाम से जाना जाता था, गाँव उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है,जिसके ठीक सामने क्रौंच पर्वत पर कार्तिक स्वामी का मंदिर दिखाई देता है,यहां मुख्यतः गढ़वाली भाषा बोली जाती है ,यह स्थान मन्दाकिनी नदी से केवल ४ किमी की दूरी पर है , अत्यंत सुहावनी हवा चलने के कारण गाँव के ऊपर के स्थान को पवन नगर के नाम से जाना जाता है,यह बसुकेदार मंदिर से केवल २ किमी की दूरी पर स्तिथ है ,यहां पर भगवान जााख और घंडयाल देवता की पूजा की जाती
है, यहां पर चमोला,नेगी,सेमवाल लोग रहते हैं ।
यहां पहुँचने के लिए प्रमुखतः अगस्त्यमुनि बसुकेदार मार्ग का प्रयोग किया जाता है किन्तु इससे पहले सभी चंद्रापुरी पैदल मार्ग का प्रयोग करते थे,जो की अत्यंत रमणीय स्थानों से जाते हुए आधे घण्टे से भी कम समय में चंद्रापुरी तक पहुंचा देता है ,
रूपं मदीयन्तु, सर्व कारण कारणाम।
मायाधिस्टान भूतंतु, सर्व साक्षी निरामयम्।।
🌹 जय हो जाख महाराज की 🌹
Comments
Post a Comment